Sunita gupta

Add To collaction

मै रहूं य न रहूं

"मैं रहूँ या ना रहूँ।"
"हम मिले ना मिले"
"फासले कम हो या ना हो,"
"हमारे बीच बातें हो या ना हो,"
"ये सब बातें कोई मायने नहीं रखता।"
"बस इतना याद रखना कि "
"मेरे दिल में आपके लिए"
" कुछ अच्छी फीलींग्स हैं "
"और जिन्हें जी कर "
"मुझे सुकून सा मिलता है।"
"सचमुच मेरी जिंदगी "
"व्यस्त सी हो गई है। "
"आपको सोचना और"
" फिर से आपको सोचना। "
"कभी यूँ ही हंस देना। "
"कभी उदास हो जाना।"
"ये चाहतों की दुनिया तो सचमुच लाजवाब है।"
"पता है आपकी मेरे जिंदगी में "
"आ कर भी न आना "
"मुझे ज्यादा नहीं अखरता।"
" क्योंकि हर पल "
"आपको दिल में जो रखते हैं।"
"दूर कब हुए मुझसे जो पास बुलाऊँ।"
" आपने मेरा सुनी कब नहीं जो आवाज लगाऊँ।"
"जो कहना है वो "
"अपने दिल से कहकर "
"हंस दिया करते हैं।"
"मेरे हंसी में आप है,"
"मेरे बेबसी में आप  है,"
"मेरे आँखों में आप है "
:मेरे ख्यालों में आप है।"
"मेरे जवाबों में आप है "
"मेरे सवालों में आप है।"
"मेरी तन्हा रातों में आपकी जिक्र।"
"हर वक़्त करूँ मैं आपकी फ़िक्र।"
"आईने में भी आपकी ही दीदार करूँ। "
"हर लम्हा आपकी इन्तजार करूँ।"
"हाँ ऐसी ही है हमारी चाहत “
"मैं सो बार करूँ।"क्योंकि
"हमारा रिश्ता रूह का जो हैं।".

सुनीता गुप्ता कानपुर 

   18
6 Comments

Very nice 👍

Reply

Renu

18-Oct-2022 11:48 PM

Nice 👍

Reply

Palak chopra

18-Oct-2022 11:03 PM

Very nice 👍

Reply